Pages

आइये आपका हृदयतल से हार्दिक स्वागत है

Saturday, July 14, 2012

ये दिल दिल्लगी के, बिलकुल खिलाफ है

शीशे की तरह दिल में, इक बात साफ़ है,
ये दिल दिल्लगी के, बिलकुल खिलाफ है,
खता इतनी थी कि उसने, मज़बूरी नहीं बताई,
फिर भी उसकी गलती, तहे-दिल से माफ़ है,
लगने लगी है सर्दी, अश्कों में भीगने से,
इतना हल्का हो गया, तन का लिहाफ है,
हर आस मर चुकी है, बस सांस ऑन है,
और दिल भी जल-२ के, बुझ हुआ ऑफ है,
मौत है कि बक्श देती है, मुझको बार-बार,
तेरे बाद जिंदगी में, अब जीने का खौफ है.....

1 comment:

  1. DrZakir Ali RajnishJuly 15, 2012 at 6:10 AM

    बहुत खूब।

    ............
    ये है- प्रसन्‍न यंत्र!
    बीमार कर देते हैं खूबसूरत चेहरे...

    ReplyDelete
Add comment
Load more...

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर