दर्द का दरिया बहता है फ़साने के तले,
नज़रों का तीर रखा है निशाने के तले,
रखी है दबा के खुशियाँ खजाने के तले,
रहते हैं दिल के दुश्मन ज़माने के तले,
बातों को बना के रखते है बहाने के तले,
दिल के तार छेड़ देते हैं, तराने के तले,
हर गम छुपाया मैंने भी हँसाने के तले..
नज़रों का तीर रखा है निशाने के तले,
रखी है दबा के खुशियाँ खजाने के तले,
रहते हैं दिल के दुश्मन ज़माने के तले,
बातों को बना के रखते है बहाने के तले,
दिल के तार छेड़ देते हैं, तराने के तले,
हर गम छुपाया मैंने भी हँसाने के तले..
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर