दिल के फ़साने में दिल्लगी न काम आई,
सितमगर जमाने में सादगी न काम आई,
मैं रह गया तनहा - अकेला जमीं पर,
तेरे बिना मुझे मेरी जिंदगी न काम आई,
खुशियाँ को पता मैंने तेरे घर का दे दिया,
दर्द के माहौल में मेरे ख़ुशी न काम आई,
फूलों से दिया सजा मुझे आज शौक से पर,
मरने के बाद इनकी ताजगी न काम आई...
सितमगर जमाने में सादगी न काम आई,
मैं रह गया तनहा - अकेला जमीं पर,
तेरे बिना मुझे मेरी जिंदगी न काम आई,
खुशियाँ को पता मैंने तेरे घर का दे दिया,
दर्द के माहौल में मेरे ख़ुशी न काम आई,
फूलों से दिया सजा मुझे आज शौक से पर,
मरने के बाद इनकी ताजगी न काम आई...
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर