मेरी हकीकत को, फ़साना कह रही है,
वो गुजरा हुआ मुझे जमाना कह रही है,
मैं जिसके बिना मर-२ के जी रहा हूँ,
वो पगली मुझे आज दीवाना कह रही है,
मैं उसे आवाज दे रहा हूँ रुकने के लिए,
वो इस बात को एक बहाना कह रही है,
मैं ख़ुशी लाता हूँ ढूंढ़ कर उसके खातिर,
वो हर अंदाज़ मेरा है पुराना कह रही है..
वो गुजरा हुआ मुझे जमाना कह रही है,
मैं जिसके बिना मर-२ के जी रहा हूँ,
वो पगली मुझे आज दीवाना कह रही है,
मैं उसे आवाज दे रहा हूँ रुकने के लिए,
वो इस बात को एक बहाना कह रही है,
मैं ख़ुशी लाता हूँ ढूंढ़ कर उसके खातिर,
वो हर अंदाज़ मेरा है पुराना कह रही है..
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर