सोयी-२ रातों में, मैं जागा-जागा होता हूँ,
पल-२ तेरी यादों में, मैं आँखें भर-२ रोता हूँ,
पल-२ तेरी यादों में, मैं आँखें भर-२ रोता हूँ,
टूटा-टूटा रहता हूँ, खोई-खोई सी उलझन में,
दिल के कोने-२ में, मैं गम ही गम बस बोता हूँ,
चाहत की गहराई, ना मैं समझा, ना मैं जाना,
छोड़ा फूलों नें पत्थर कर, काटों में मैं जोता हूँ,
छोड़ा फूलों नें पत्थर कर, काटों में मैं जोता हूँ,
जीता हूँ मैं मरता हूँ, तेरे ख्यालों में अक्सर,
दर-२ मैं इस दुनिया में, जख्मों को लेकर ढोता हूँ,
दर-२ मैं इस दुनिया में, जख्मों को लेकर ढोता हूँ,
मुस्किल है मुस्किल है, इन हालातों में मेरा जीना,
साँसों की डोरी तोड़ी है, आखिर अब मैं सोता हूँ.
साँसों की डोरी तोड़ी है, आखिर अब मैं सोता हूँ.
जय हो ||
ReplyDeleteआदरणीय रविकर कर आपको नमन, सराहना के लिए तहे दिल से शुक्रिया
ReplyDeleteबहुत बढ़िया बेहतरीन प्रस्तुति,,,,
ReplyDeleteRECENT POST,तुम जो मुस्करा दो,
शुक्रिया सर
Deleteबढ़िया प्रस्तुति... शुभकामनायें
ReplyDeleteआदरेया सराहना और शुभ-कामना का लिए धन्यवाद
Deleteसुंदर रचना और सुंदर शीर्षक :-)
ReplyDelete