बर्बाद किया मुझको खुद संवर के चल दिए,
मुठ्ठी में सारी खुशियाँ मेरी भर के चल दिए,
मेरे पैरों के लिए बक्शी काँटों से बुनी चादर,
खुद फूलों की गली से गुज़र के चल दिए,
लगा कर मुझको गलत संगत ज़माने की,
बनाकर अजनबी मुझको सुधर के चल दिए,
जिन्दा हूँ अब तक जख्मों के हौंसलों से,
पहले जख्म दिए फिर उन्हीसे डर के चल दिए,
गिरती हैं बूंदें पलकों से मेरी धीरे - धीरे,
यूँ आँखों को आंशुयों से धोकर के चल दिए....
मुठ्ठी में सारी खुशियाँ मेरी भर के चल दिए,
मेरे पैरों के लिए बक्शी काँटों से बुनी चादर,
खुद फूलों की गली से गुज़र के चल दिए,
लगा कर मुझको गलत संगत ज़माने की,
बनाकर अजनबी मुझको सुधर के चल दिए,
जिन्दा हूँ अब तक जख्मों के हौंसलों से,
पहले जख्म दिए फिर उन्हीसे डर के चल दिए,
गिरती हैं बूंदें पलकों से मेरी धीरे - धीरे,
यूँ आँखों को आंशुयों से धोकर के चल दिए....
bahut badiya rachana..
ReplyDeletesundar prastuti....
बहुत बहुत शुक्रिया
ReplyDelete