पृष्ठ

आइये आपका हृदयतल से हार्दिक स्वागत है

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

गीत : पुलकित मन का कोना कोना

गीत

पुलकित मन का कोना कोना, दिल की क्यारी पुष्पित है.
अधर मौन हैं लेकिन फिर भी प्रेम तुम्हारा मुखरित है.

मिलन तुम्हारा सुखद मनोरम लगता मुझे कुदरती है,
धड़कन भी तुम पर न्योछावर हरपल मिटती मरती है,
गति तुमसे ही है साँसों की, जीवन तुम्हें समर्पित है,
अधर मौन हैं लेकिन फिर भी प्रेम तुम्हारा मुखरित है.

चहक उठा है सूना आँगन, महक उठी हैं दीवारें,
खुशियों की भर भर भेजी हैं, बसंत ऋतु ने उपहारें,
बाकी जीवन पूर्णरूप से केवल तुमको अर्पित है,
अधर मौन हैं लेकिन फिर भी प्रेम तुम्हारा मुखरित है.

मधुरिम प्रातः सुन्दर संध्या और सलोनी रातें हैं,
भीतर मन में मिश्री घोलें मीठी मीठी बातें हैं,
प्रेम तुम्हारा निर्मल पावन पाकर तनमन हर्षित है,
अधर मौन हैं लेकिन फिर भी प्रेम तुम्हारा मुखरित है.

9 टिप्‍पणियां:

  1. राजेंद्र कुमार13 फ़रवरी 2014 को 3:28 pm


    आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (14.02.2014) को " "फूलों के रंग से" ( चर्चा -1523 )" पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है,धन्यबाद।

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  2. धीरेन्द्र सिंह भदौरिया13 फ़रवरी 2014 को 3:54 pm

    लाजबाब,बेहतरीन प्रस्तुति...! अरुन जी
    RECENT POST -: पिता

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  3. शिवनाथ कुमार13 फ़रवरी 2014 को 4:11 pm

    प्रेम जब मुखर होता है तो मन आँगन झूम उठता है
    बहुत सुन्दर !

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  4. प्रवीण पाण्डेय13 फ़रवरी 2014 को 7:18 pm

    निष्छलता प्रेम का आभूषण है।

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  5. सुशील कुमार जोशी13 फ़रवरी 2014 को 8:52 pm

    वाह !

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  6. expression13 फ़रवरी 2014 को 10:59 pm

    वाह...बहुत सुन्दर प्रेम गीत....
    शुभकामनाएं.
    अनु

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  7. कालीपद प्रसाद14 फ़रवरी 2014 को 6:51 am

    मधुर मधुर मधुर भाव से प्लावित कर गया मन को ....बहुत सुन्दर रचना l
    new post बनो धरती का हमराज !

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  8. Neeraj Kumar14 फ़रवरी 2014 को 9:22 am

    वाह अरुण भाई क्या खूब प्रेम गीत का सृजन किया है .. बहुत आनंद आया पढ़कर .

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
  9. संजय भास्‍कर21 फ़रवरी 2014 को 6:16 pm

    बहुत सुन्दर प्रेम गीत....

    प्रत्‍युत्तर देंहटाएं
टिप्पणी जोड़ें
अधिक लोड करें...

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर