मेरी साँसों के लिए अहम किरदार तुम्ही हो,
दिल के अन्दर भी तुम नज़र के पार तुम्ही हो,
ना जानता हूँ तुम्हे, ना ही तुमसे पहचान है,
फिर भी बसती क्यूँ मेरी तुझमे ही जान है
दिल की दुनिया के अब तो सरकार तुम्ही हो,
सिकन चेहरे की तुम्हे देख भूल जाता हूँ,
लिखते-लिखते मैं कही लेख भूल जाता हूँ,
लबों पे रखी मेरी ख़ुशी का बाज़ार तुम्ही हो,
तुम कहो जो, वो मैं कर जाऊं,
तुम कहो तो जियूं तुम कहो तो मर जाऊं,
कि मेरे जीने-मरने के हक़दार तुम्ही हो,
दिल के अन्दर भी तुम नज़र के पार तुम्ही हो,
ना जानता हूँ तुम्हे, ना ही तुमसे पहचान है,
फिर भी बसती क्यूँ मेरी तुझमे ही जान है
दिल की दुनिया के अब तो सरकार तुम्ही हो,
सिकन चेहरे की तुम्हे देख भूल जाता हूँ,
लिखते-लिखते मैं कही लेख भूल जाता हूँ,
लबों पे रखी मेरी ख़ुशी का बाज़ार तुम्ही हो,
तुम कहो जो, वो मैं कर जाऊं,
तुम कहो तो जियूं तुम कहो तो मर जाऊं,
कि मेरे जीने-मरने के हक़दार तुम्ही हो,
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर