बंधे पैरों से ऐसे धागे थे,
पहुंचे वहीँ जहाँ से भागे थे,
टेढ़ा - मेढ़ा, वो भूल भुलैया रस्ता था,
जीवन लगता है मेरा बहुत सस्ता था,
बंद आँखों के तले हम जागे थे,
बूढ़े घुटनों में रोज़ दर्द बढने लगा,
बैठकर खाट से जब भी उठने लगा,
एहसास बिमारिओं के जगने लागे थे,
नींद भी आँखों से आँख-मिचोली खेलें,
यादें बचपन की पास आके होली खेलें,
आज लगता है कि कितने अभागे थे ,
जर्ज़र दीवारें हो गयी हैं हृदय की,
साँसे आभार कर रही हैं समय की,
दरिया मौत के बह रहे आगे थे...
पहुंचे वहीँ जहाँ से भागे थे,
टेढ़ा - मेढ़ा, वो भूल भुलैया रस्ता था,
जीवन लगता है मेरा बहुत सस्ता था,
बंद आँखों के तले हम जागे थे,
बूढ़े घुटनों में रोज़ दर्द बढने लगा,
बैठकर खाट से जब भी उठने लगा,
एहसास बिमारिओं के जगने लागे थे,
नींद भी आँखों से आँख-मिचोली खेलें,
यादें बचपन की पास आके होली खेलें,
आज लगता है कि कितने अभागे थे ,
जर्ज़र दीवारें हो गयी हैं हृदय की,
साँसे आभार कर रही हैं समय की,
दरिया मौत के बह रहे आगे थे...
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर