बाहर आता हूँ मैं जब भी, अपने आपे से,
निकल आते हैं कुछ शब्द दिल के खाते से,
जतन किये हैं बहुत, कई जोड़ भी लगाये हैं,
पर बारिश रूकती नहीं कभी टूटे हुए छाते से,
वो दौर और था जब लोग जुबाँ पर बिक गए,
अब जंग कोई भी जीती जाती नहीं है पांसे से,
मैं तुझे अपना समझ, समझाता हूँ मगर,
तू गौर तबल कर मेरी बात, इक गैर के नाते से.......
निकल आते हैं कुछ शब्द दिल के खाते से,
जतन किये हैं बहुत, कई जोड़ भी लगाये हैं,
पर बारिश रूकती नहीं कभी टूटे हुए छाते से,
वो दौर और था जब लोग जुबाँ पर बिक गए,
अब जंग कोई भी जीती जाती नहीं है पांसे से,
मैं तुझे अपना समझ, समझाता हूँ मगर,
तू गौर तबल कर मेरी बात, इक गैर के नाते से.......
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार २६/६ १२ को राजेश कुमारी द्वारा
प्रत्युत्तर देंहटाएंचर्चामंच पर की जायेगी
बहुत सुन्दर
प्रत्युत्तर देंहटाएंबहुत सुंदर...
प्रत्युत्तर देंहटाएंवाह मजा आ गया साहब
प्रत्युत्तर देंहटाएं