जिन्दा हूँ मै, मगर दिल मरा है, सूखा जखम वो अभी तक हरा है.
                                          
                                          
                                            नयी है मोहोब्बत पर किस्से पुराने, खुशी में नहीं गम में भरा है.  
                                          
                                          
                                            रोने से कभी दिल नहीं भरता, हसने का मौका मिलता ज़रा है.
                                          
                                          
                                            कभी तेरे बिन चैन मिलता नहीं था, तुझे से मेरा दिल इतना डरा है.
                                          
                                          
                                            मंजिल मिलेगी किसी को कहाँ से रास्ता ये मुस्किल बड़ा खुरदरा है .
                                          
                                        
 
                        

No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर